बड़हलगंज में ब्राह्मण नाबालिग छात्र पर जानलेवा हमला

पीड़ित ऩाबालिग हिमांशु दुबे

The Social Voice: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह जिला गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में अनंन्दगढ़ निवासी हिमांशु दुबे (१७ वर्ष) को गांव के अराजक तत्वों नें जान से मारने का प्रयास किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हलगंज गोला मार्ग स्थित आनंदगढ़ गांव के हरिजन बस्ती के लालसा शिक्षामित्र राजेंद्र हरिया राकेश नीरज गोबरी बुलबुल विजय बहादुर तथा हरिया के अन्य लड़कों ने 17 वर्षीय नाबालिग हिमांशु दुबे को जो कि अकेले घर पर रहता है, गुंडे फुसलाकर ले गए और जान से मारने का प्रयास किया जिसमें नाबालिग को गंभीर चोटें आईं और मरा समझकर छोड़कर भाग गए ।
जैसे ही परिवार व गांव के लोगों को जानकारी होती गई सभी लोग मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचने वालों में भी कई लोगों के साथ मारपीट की गई।
बताया जाता है अपराधी पीड़ित की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इसीलिये उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया ।

खनन माफियाओं का हाथ होने की आशंका:
बता दें कि बड़हलगंज में सरयू तट पर धड़ल्ले से बालू खनन का कार्य होता है और पुलिस पर पर जातीय आधारित कार्यवाही और खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप हमेशा लगता रहा है, इस मामले में भी आरोप है कि खनन माफियाओं के सह के कारण बड़हलगंज पुलिस कार्यवाही करने में आनाकानी कर रही है,

थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह का रवैया असंतोषजनक:
पीड़ित के चाचा पूर्व भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे ने बताया कि समाज के बहुत दबाव पर मामले में धारा 147 323 308 454 504 354 506 इत्यादि धाराओं में FIR लिखी गई, जबकि आरोप के अनुसार पीड़ित का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया है । लेकिन आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने पहले FIR न करने का भी दबाव बनाया व मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया ।
बड़हलगंज थानाध्यक्ष के इस रवैये के कारण पीड़ित परिवार भय के साये में जी रहा है क्योंकि अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं ।

Design a site like this with WordPress.com
Get started