भगवान परशुराम जन्मोत्सव: सर्वे सन्तु निरामया की भावना के साथ घर से ही मनायें पर्व

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानम् श्रृजाम्यहम्

जब जब पृथ्वी पर धर्म की क्षति होती है तब तब भगवान विष्णु धर्म के पुनरुत्थान के लिये धरती पर अवतार लेते हैं। और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भगवान श्री हरि विष्णु ने त्रेता युग में अपने छठे अवतार के रूप में ब्राह्मण धर्म की अत्यंत क्षति होने पर एक ब्राह्मण ऱृषि के यहां परम प्रतापी अजर अमर भगवान परशुराम के रूप में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर जन्म लिया।

भगवान परशुराम इस पृथ्वी पर अनन्त काल के लिये अमर हैं और प्रत्येक युग में भगवान विष्णु के अवतारों को सहायता करने प्रकट होते हैं। अतः प्रति वर्ष अक्षय तृतीया के दिन ही पूरा सनातन जगत भगवान श्री परशुराम का अवतरण उत्सव मनाता है

इस वर्ष सन 2020 ईं सन में अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 26 अप्रैल को है और विश्व में फैली भयानक महामारी की वजह से यह पर्व इस साल घर से ही मनायें व पूरे जगत के कल्याण के लिये प्रार्थना करें ।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started